उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शनिवार की बादल छाए रहे। इस दौरान बीच-बीच में धूप के दर्शन भी होते रहे। वहीं चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात सुचारू है।
मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी
अगले 24 घंटे में मैदान से लेकर पहाड़ तक भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञानियों ने पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि के साथ ही बिजली गिरने की संभावना भी जतायी है। भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।
उन्होंने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे भारी बारिश के चलते संभावित आपदा पर पैनी नजर रखें। ताकि, किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके।