देहरादून: मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में आज भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुक कर वर्षा का क्रम जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में आज आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। शनिवार से पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा का क्रम तेज हो सकता है।
बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ खचडानाला में बंद
प्रदेशभर में अब भी छोटे-बड़े दो दर्जन मार्ग बंद हैं। बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ खचडानाला में बंद है। वहीं उत्तरकाशी जनपद की सभी तहसील क्षेत्रों में गुरुवार की रात वर्षा हुई। जिसके कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संगलाई के पास करीब तीन घंटे अवरुद्ध रहा। वहीं जनपद के 15 संपर्क मार्ग बाधित हुए हैं। इसके अलावा गंगोत्री धाम और उपला टकनौर को जोड़ने वाली विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है। जिससे सीमांत ब्लाक भटवाड़ी के 15 गांव सहित गंगोत्री धाम में बिजली आपूर्ति ठप है।