आज गरज के साथ बौछारों का अनुमान, पहाड़ी इलाकों में सफर करने वाले सावधान, 16 जून के लिए चेतावनी जारी

0
95

देहरादून : उत्‍तराखंड में दोबारा मौसम शुष्‍क हो गया है। रविवार को मैदान से लेकर पहाड़ तक चटख धूप खिलने से गर्मी और उमस महसूस की गई। मौसम विभाग के मुताबिक आज सोमवार को राज्‍य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं- कहीं गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। मैदानी इलाकों में तेज हवा चलने की चेतावनी दी गई है। विभाग ने आगामी 16 जून को पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है। अगर आप भी पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करने वाले हैं तो जरा ध्‍यान दें।

ज्‍यादातर शहरों का तापमान अब 40 डिग्री सेल्सियस के करीब

मैदानी क्षेत्रों में ज्‍यादा गर्मी पड़ रही है। इन दिनों ज्‍यादातर शहरों का तापमान अब 40 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश के कुछ दिन पर्वतीय इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। राज्‍य के मैदानी क्षेत्रों में झोंकेदार हवा चलने की संभावना है। वहीं 16 जून को नैनीताल, चम्‍पावत, बागेश्‍वर और पिथौरागढ़ में कहीं -कहीं भारी बारिश हो सकती है। गढ़वाल के कुछ पर्वतीय इलाकों में भी गरज के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं।

LEAVE A REPLY