आज चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून व चंपावत में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना

0
62

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख होने लगे हैं। खासकर चमोली, रुद्रप्रयाग समेत आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में बादलों का डेरा है और बीते 24 घंटे में भारी बारिश दर्ज की गई। जिससे जन-जीवन प्रभावित है। देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह से बादल छाये हैं, हालांकि अभी तक कहीं वर्षा दर्ज नहीं की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून व चंपावत में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।

LEAVE A REPLY