आज चार घंटे खुलेंगे हाउस टैक्स के काउंटर

0
128

देहरादून। माह के द्वितीय शनिवार के चलते अवकाश होने के बावजूद आज शहरवासी नगर निगम जाकर हाउस टैक्स जमा करा सकते हैं। निगम की ओर से टैक्स में दी जा रही छूट के अब दो दिन शेष रहने और टैक्स वसूली में बढ़ोत्तरी के लिए नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने शनिवार को चार घंटे हाउस टैक्स अनुभाग खोलने के आदेश दिए हैं। सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक हाउस टैक्स काउंटर खुले रहेंगे।

कोरोना काल के कारण नगर निगम इस वित्तीय वर्ष में हाउस टैक्स वसूली में काफी पीछे चल रहा है। दरअसल, लॉकडाउन के कारण वित्तीय वर्ष के शुरुआती तीन महीने शहरवासी टैक्स जमा नहीं करा पाए जबकि इसके बाद कोरोना के बढ़ते प्रसार ने घर से बाहर निकलने में आमजन के कदम थामे रखे। पिछले साल निगम जनवरी तक तीस करोड़ रुपये की वसूली पार कर चुका था, जो इस वर्ष फरवरी मध्य तक लगभग 22 करोड़ तक ही पहुंची है। नगर निगम समय से टैक्स जमा कराने वालों को हर साल 20 फीसद की छूट देता है।

इस साल इस छूट के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया गया। अब यह छूट पाने के लिए दो ही दिन शेष हैं। उसमें भी शनिवार को चार घंटे मिलेंगे, जबकि सोमवार को सात घंटे। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि आमजन को राहत देने के लिए शनिवार को टैक्स काउंटर चार घंटे खोले रखने का आदेश दिया गया है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि छूट की सीमा आगे नहीं बढ़ेगी।

 

LEAVE A REPLY