देहरादून। अनलॉक-4 की गाइडलाइन अब मंगलवार को जारी की जएगी। केंद्र की गाइडलाइन के आधार पर प्रदेश के लिए एसओपी तैयार करने पर मंथन सोमवार को भी जारी रहा।
अनलॉक-चार की गाइडलाइन एक सितंबर से लागू होनी है। ऐसे में माना जा रहा था कि सोमवार को प्रदेश सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी हो जाएगी। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि विस्तृत रूप से समीक्षा करने के बाद मंगलवार को गाइडलाइन जारी की जाएगी।
केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइन के हिसाब से भी स्थिति का परीक्षण किया जा रहा है। दरअसल प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए भी दिशा निर्देश तैयार किए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार के संज्ञान में आया है कि प्रतिदिन करीब तीस हजार लोग हैं जो सीमा पर आवाजाही कर रहे हैं। अनलॉक चार के तहत प्रतिबंध समाप्त कर दिए गए हैं, लिहाजा कोरोना की रोकथाम के लिए भी प्रदेश सरकार को मंथन करना पड़ रहा है।