आज तीन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

0
76

देहरादून: आज शनिवार 27 अगस्‍त को उत्‍तराखंड के तीन जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है। वहीं आज देहरादून में सुबह से मौसम खराब बना रहा। हल्‍की बूंदबांदी भी हुई।

चार जिलों में हल्‍की बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार तीन जनपदों टिहरी, नैनीताल और देहरादून में आज (शनिवार को) कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने तीनों जिलों के शासन-प्रशासन को सावधानी बरतने की सलाह दी है। शनिवार को पौड़ी, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना है।

 

LEAVE A REPLY