देहरादून। देहरादून के श्रीगुरुराम राय दरबार साहिब में दो अप्रैल को एतिहासिक श्रीझंडे जी के आरोहरण में शामिल होने के लिए पंजाब की पैदल संगत शुक्रवार को एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर पहुंच गई है। दरबार साहिब कमेटी के सदस्यों ने संगत का विधि-विधान के साथ स्वागत किया। भजन-कीर्तन के साथ संगत ने गुरु महाराज के जयकारे लगाए। आज शनिवार को दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास कांवली गांव स्थित प्राथमिक स्कूल के पास मंदिर प्रांगण में समिति के सदस्यों के साथ संगत का स्वागत करेंगे।
प्रेम, सद्भावना, भाईचारा, मानवता, श्रद्धा व आस्था के प्रतीक श्रीझंडे का मेला होली के पांचवें दिन दो अप्रैल को देहरादून स्थित दरबार साहिब में श्रीझंडे जी के आरोहण के साथ शुरू हो जाएगा। इसके लिए मेला प्रबंधन समिति तैयारियों में जुटी है। संगत के खाने के लिए लंगर, जबकि ठहरने के लिए धर्मशाला, स्कूल और होटल बुक किए गए हैं। मेला प्रबंधक व समिति के व्यवस्थापक केसी जुयाल ने कहा कि शुक्रवार को पैदल संगत के स्वागत के बाद श्रीगुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में भजन-कीर्तन आयोजित हुए।
शनिवार को कांवली गांव स्थित प्राथमिक स्कूल के पास मंदिर प्रांगण में संगत प्रस्थान करेगी। इसी दिन शाम से पैदल संगत का दर्शनी गेट से होते हुए दरबार साहिब में आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 30 मार्च को दरबार साहिब में सेवादार गिलाफ सिलाई का कार्य करेंगे। एक अप्रैल को दरबार साहिब में संगत माथा टेकेगी और श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज संगत को पगड़ी, प्रसाद देकर पूर्वी संगत को विदा करेंगे। दो अप्रैल को सुबह श्रीझंडे जी को विधि विधान के साथ उतारने का कार्य होगा। शाम के समय श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के सानिध्य में श्रीझंडे जी का आरोहण होगा।