आज दस डिग्री से कम रहेगा रात का तापमान, ठंड बढ़ने के साथ धूप में गर्मी भी होगी कम

0
111

राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में आज रात का तापमान दस डिग्री से कम रहेगा। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी में न्यूनतम तापमान करीब नौ डिग्री रह सकता है। इससे रात और सुबह-शाम के समय की ठंड में इजाफा होगा।

ठंड बढ़ने के साथ-साथ धूप में गर्मी भी कम होगी
अभी रात के तापमान में करीब तीन डिग्री की कमी दर्ज की जा रही है। इससे पहले सोमवार को रात का तापमान 12 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया था। दिन के तापमान में कुछ कमी होने का अनुमान है। राजधानी में अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है। ठंड बढ़ने के साथ-साथ धूप में गर्मी भी कम होगी। 

सार्वजनिक स्थलों पर की जाए अलाव की व्यवस्था : डीएम
वहीं टिहरी डीएम ने सर्दी के मौसम में जिले में बर्फबारी वाले हाईवे और आंतरिक मोटर मार्गों को चिह्नित कर वहां चूना और नमक का छिड़काव करने व अधिक ठंड वाले सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य सेवाओं को चाकचौबंद रखते हुए दवाओं का पर्याप्त भंडार रखने के निर्देश दिए हैं।

राशन का पर्याप्त भंडार रखने को कहा
खाद्य आपूर्ति विभाग को सभी गोदामों में राशन का पर्याप्त भंडार रखने को कहा गया है। ऊर्जा निगम और जल संस्थान को भी सेवाएं दुरुस्त रखने को कहा गया है। डीएम ने कहा है कि एसडीएम, तहसीलदार और पर्यटन अधिकारी बर्फबारी वाले क्षेत्रों में नजर रखें कि सड़क बंद होने की स्थिति में कोई होटल, रेस्टोरेंट और होमस्टे संचालक पर्यटकों से मनमाना रेट न वसूलें। 

LEAVE A REPLY