आज देहरादून समेत तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

0
115

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनी हुई है। खासकर चमोली जिले में आसमान से आफत बरस रही है। नारायणबगड़ में बादल फटने के बाद अब कर्णप्रयाग के पास लंगासू में भारी बारिश से घरों में पानी और मलबा घुस गया। जिससे देर रात अफरा-तफरी मच गई। क्षेत्रवासियों ने पूरी रात जागकर बिताई। मौसम विभाग ने बुधवार को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है।

सोमवार रात हुई भारी बारिश के कारण आलवेदर परियोजना के तहत बन रहे ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे का पानी व मलबा कर्णप्रयाग के पास लंगासू में घरों के भीतर घुस गया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्रभावितों ने घरों से बाहर निकलकर ऊंचाई वाले इलाकों में शरण ली। क्षेत्रवासियों का कहना है कि एनएच की नालियों के बीच बिजली के पोल लगे होने से पानी रिहायश की ओर आ जाता है। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भी तीव्र बारिश का क्रम जारी है। देहरादून में भी सुबह साढ़े 10 बजे के बाद जोरदार बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले कुछ दिन उत्तराखंड में बारिश का क्रम बरकरार रहेगा। खासकर देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश की आशंका है। अन्य इलाकों में भी तीव्र बारिश हो सकती है।

 

LEAVE A REPLY