आज देहरादून समेत मैदानी जिलों में ओलावृष्टि के आसार

0
238

देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को चारधाम सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आने के साथ ही राज्य भर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वहीं शनिवार को राज्य अधिकतर पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बादल छाए हुए हैं। राजधानी देहरादून में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं। दून में सुबह हल्की बूंदाबांदी भी हुई है।

शनिवार को केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम सहित राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। प्रदेशभर में मंगलवार को भी मौसम खराब रहने की संभावना है। देहरादून, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल में ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश या हिमपात होने की संभावना है।

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली व पिथौरागढ़ में 1600 मीटर व इससे ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों और अन्य जिलों में 2200 मीटर व इससे ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हो सकता है। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पर्वतीय इलाकों में मौसम ज्यादा खराब रहने के आसार हैं। देहरादून व अन्य मैदानी जिलों में भी बादल छाए रहेंगे। यहां ओलावृष्टि या बिजली गिरने की भी आशंका है।

2200 मीटर व इससे ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों पर हो सकता हैहिमपात

पर्यटन नगरी धनोल्टी में कड़ाके की ठंड में बार-बार बिजली गुल होने और नलों में पानी जमने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। नगर में बार-बार बिजली गुल हो रही है। साथ ही पाला पड़ने से नलों में पानी जम रहा है।

पर्यटन नगरी धनोल्टी सहित बुरांशखंडा, कद्दूखाल और सुरकंडा क्षेत्र के लोग कड़ाके की ठंड और शीतलहर से जूझ रहे हैं। क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में बिजली-पानी न होने से लोगों की दुश्वारियां और बढ़ गई हैं। क्षेत्र में बड़ी संख्या में सैलानी भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में पर्यटन व्यवसायियों को और अधिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY