आज दोपहर तक खोला जा सकेगा मार्च से अवरुद्ध तोताघाटी में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईव

0
617

देवप्रयाग। तोताघाटी में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के आज (शुक्रवार) दोपहर तक खुलने की संभावना है। लोक निर्माण विभाग एनएच खंड ने गुरुवार देर रात तक सड़क के दोनों छोर जोड़कर मशीन गुजारने का लक्ष्य तय किया। हालांकि विभाग ने ब्लास्टिंग के बाद स्थिति स्पष्ट होने की भी बात कही है। 

सड़क चैड़ीकरण कार्य के चलते तोताघाटी में हाईवे विगत मार्च माह से अवरुद्ध चल रहा है। विभाग के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि तोता घाटी में करीब छह मीटर भाग जोड़ना शेष रह गया है। यहां दो ब्लास्टिंग की जाएगी। शुक्रवार को सफाई कर दी जाएगी। यदि यहां चट्टानी मलबा नहीं आता है तो शुक्रवार को ऋषिकेश-देवप्रयाग के बीच यातायात बहाल हो जाएगा।

कंसल्टेंसी टीम लीडर जेके तिवारी ने बताया कि तोताघाटी में मोड़ से 15 मीटर आगे तक ऋषिकेश की ओर सड़क बन चुकी है। शेष 06 मीटर जुड़ने के बाद राजमार्ग पूरी तरह जुड़ जाएगा। सुरक्षात्मक तौर पर सभी पहलुओं पर विचार के बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकेगी। तोताघाटी को पिछले 09 अक्तूबर को खोला जाना था, लेकिन 08 अक्तूबर को यहां ब्लास्ट के बाद काफी चट्टानी मलबा आ गिरा था। इसके चलते राजमार्ग नहीं खुल पाया था।

LEAVE A REPLY