हल्द्वानी: आज भी कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्र में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। विभाग के मुताबिक हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। इस स्थिति में लोगों को जहां गर्मी से और राहत मिलेगी। वहीं, वन विभाग की चिंता भी कम होगी। क्योंकि, जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए बारिश से ही उम्मीद है। मंगलवार को बारिश की वजह से आग का दायरा घटा था।
अप्रैल में पारे ने लोगों को खूब सताया। जंगलों की नमी खत्म होने की वजह से हरियाली को भी खासा नुकसान हुआ। सिर्फ एक महीने में उत्तराखंड में 2702 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया था। लेकिन मई का महीना अभी तक राहत भरा साबित हुआ।
बीच-बीच में हल्की बारिश होने की वजह से आग का दायरा घटना लगा। मंगलवार को पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र में हुई बारिश से सिर्फ पौने चार हेक्टेयर ही जंगल जला। वहीं, बुधवार को पुन: मौसम विभाग का अनुमान सही साबित होने पर और राहत मिलेगी।
कुमाऊं के प्रमुख स्थानों का तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम
हल्द्वानी 33.9 23.2
पंतनगर 34.0 23.7
मु1तेश्वर 23.4 13.6
नैनीताल 22.5 14.5
अल्मोड़ा 27.7 15.8
चम्पावत 24.0 13.8
बागेश्वर 32.5 18.7