आज रैणी पहुंचेंगे राज्यपाल बैबी रानी मोर्य औैर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

0
158

देहरादून। आज राज्यपाल बैबी रानी मोर्य औैर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्यों का जायजा लेने पहुंचेंगे। सुबह नौ बजे जोशीमठ में चिनूक हेलीकॉप्टर पहुंचा है। मौके पर पहुंची वैज्ञानिकों की टीम की ओर से टनल में घुसने के लिए वैकल्पिक रास्ते की तलाश की जा रही है, लेकिन एनटीपीसी के अधिकारियों का कहना है कि सुरंग में जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते की तलाश में चारों ओर मलबा रोढ़ा अटका रहा है।

सुरंग से मलबा और पानी हटाने के बाद ही फंसे लोगों तक पहुंचा जा सकता है। सुरंग से अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है। सुरंग में बुधवार रात को भी मलबा हटाने का काम जारी रहा।  उधर, रैणी गांव के समीप मलारी हाईवे पर बीआरओ की ओर से वैली ब्रिज लगाने के लिए मलबे को हटाने का काम जारी है।

सुरंग में 6.5 मीटर तक हुई ड्रिलिंग
उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि राहत बचाव कार्य जारी है। सुरंग झांकने के लिए ड्रिलिंग की जा रही है। अभी हम 6.5 मीटर तक पहुंचे हैं।

LEAVE A REPLY