आज से चलेगी देहरादून-दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस

0
188

Unlock-1 In Uttarakhand: doon new delhi jan shatabdi express run from  today

देहरादून। लॉकडाउन के चलते बीते 71 दिनों से ठप देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस आज से चलेगी। एक्सप्रेस के संचालन को लेकर रेलवे की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। पहले ही दिन शताब्दी की सभी सीटों की बुकिंग हो गई थी।

दून स्टेशन निदेशक गणेश ठाकुर ने बताया कि ट्रेन के संचालन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। ट्रेन को पूरी तरह सैनिटाइज करने के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों के चेकिंग स्टाफ की तैनाती की गई है। 

स्टाफ को मास्क और सैनिटाइजर मुहैया करा दिए गए हैं
चेकिंग स्टाफ को मास्क और सैनिटाइजर मुहैया करा दिए गए हैं। ट्रेन में सिर्फ उन्हीं यात्रियों को इजाजत दी जाएगी, जिनके पास कन्फर्म टिकट और मास्क होगा। स्टेशन परिसर में दाखिल होने के लिए थर्मल स्कैनिंग से भी गुजरना होगा।

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर देहरादून नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस रवाना की जा रही है। लेकिन यह ट्रेन दिल्ली से देहरादून नहीं आएगी। यह कदम रैक की कमी के चलते उठाया गया है। मंगलवार को देहरादून से काठगोदाम जाने वाली शताब्दी रवाना होगी। इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। 
– गणेश ठाकुर, स्टेशन निदेशक

LEAVE A REPLY