आज से चलेगी देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस

0
373

देहरादून। देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस के संचालन को हरी झंडी मिलने के बाद दून रेलवे स्टेशन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज समेत विभिन्न स्थानों को जाने के लिए यात्रियों ने मंगलवार को सीटों का आरक्षण कराया। यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से आरक्षण केंद्र के सभी काउंटर खोले गए हैं।

स्टेशन अधीक्षक (संचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे की ओर से लिंक एक्सप्रेस के संचालन को हरी झंडी दिए जाने के बाद उत्तर रेलवे और मुरादाबाद मंडल की ओर से भी ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दे दी गई है। इस संबंध में मुख्यालय स्तर से पत्र भी मिल गया है।
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि लिंक एक्सप्रेस का संचालन आज से प्रयागराज से किया जाएगा। ट्रेन बृहस्पतिवार दोपहर डेढ़ बजे देहरादून पहुंचेगी और यहां से ढाई बजे इसे प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

बताया कि लिंक एक्सप्रेस का संचालन त्योहार स्पेशल के तौर पर किया जाएगा। देहरादून से प्रयागराज के बीच यह हफ्ते में तीन दिन यानी मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी। जबकि, प्रयागराज से देहरादून के लिए इसका संचालन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को किया जाएगा।

ठहराव में भी बदलाव किया गया
लिंक एक्सप्रेस के ठहराव में भी बदलाव किया गया है। पहले यह ट्रेन देहरादून से प्रयागराज के बीच 31 स्टेशनों पर रुकती थी, लेकिन अब 22 स्टेशनों पर इसके ठहराव को समाप्त कर दिया गया है।

इससे ट्रेन 19 घंटे 15 मिनट की जगह 17 घंटे 10 मिनट में सफर पूरा करेगी। सीताराम शंकर ने बताया कि अब ट्रेन देहरादून से रवाना होने के बाद हरिद्वार, लक्सर, मुरादाबाद, चंदौसी, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल और फतेहपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ही रुकेगी।

वहीं, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि लिंक एक्सप्रेस के यात्रियों को टिकट आरक्षण में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए आरक्षण केंद्र के सभी काउंटरों को खोल दिया गया है। हालांकि, कोरोना के डर से ज्यादातर यात्री ऑनलाइन आरक्षण करा रहे हैं। बताया कि मंगलवार को आरक्षण केंद्र पर यात्रियों की काफी भीड़ रही।

LEAVE A REPLY