देहरादून। प्रदेश में आज से स्कूल खुलने के समय में बदलाव किया गया है। स्कूल सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक खुलेंगे। शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के मुताबिक एसओपी के अनुसार छात्रों के लिए चार और शिक्षकों के लिए छह घंटे के लिए स्कूल खुलेंगे। शिक्षा निदेशक के स्कूल खोलने के समय में बदलाव को लेकर बुधवार को जारी निर्देश से शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी थी। निदेशक की ओर से अब स्थिति को स्पष्ट कर दिया गया है।
उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के मुताबिक प्रदेश में कोविड की वजह से स्कूलों में बच्चों के लिए मिड डे मील बंद है, इसके अलावा प्रार्थना सभा और खेल कूद गतिविधियों पर भी रोक लगी है। इसके बावजूद शिक्षा निदेशक ने बुधवार को स्कूल समय में बदलाव को लेकर आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि सर्दियों में स्कूल एक अक्तूबर से सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक खुलेंगे। जबकि गर्मियों में स्कूल एक अप्रैल से सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक खुलेंगे।
प्रधानाचार्य परिषद ने कहा कि शिक्षा निदेशक के इस आदेश से प्रिंसिपलों के सामने असमंजस की स्थिति बनी थी। विभिन्न स्कूल प्रिंसिपलों की ओर से लगातार यह पूछा जा रहा था कि बच्चों को मिड डे मील नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में छह घंटे स्कूल में बच्चे कैसे रहेंगे। प्रधानाचार्य परिषद की ओर से इस मसले को शिक्षा निदेशक के सामने रखा गया। जिसके बाद शिक्षा निदेशक की ओर से इस संबंध में स्थिति स्पष्ट की गई। शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक स्कूल चलेंगे। जबकि शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को दोपहर 3.30 बजे तक स्कूल में रहना होगा। छात्र-छात्राओं की छुट्टी के बाद शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाने के साथ ही अन्य कार्य करेंगे।
डीएवी और एमकेपी में आज से शुरू हुई ऑफलाइन कक्षाएं
डीएवी और एमकेपी पीजी कॉलेज में कक्षाएं शुक्रवार से ऑफलाइन मोड में शुरू हुईं। विद्यार्थियों से अपील की गई है कि कॉलेज में शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। डीएवी पीजी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. हरिओम शंकर ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की इंडक्शन मीटिंग (प्रवेश बैठक) शुक्रवार को यूजीसी गाइडलाइन और उत्तराखंड शासन के निर्देश पर हो रही है।
शुक्रवार से स्नातक (बीए, बीएससी व बीकॉम) प्रथम वर्ष के सत्र 2021-22 के विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसी क्रम में इंडक्शन मीटिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रस्तावित है। बताया कि इंडक्शन मीटिंग में विद्यार्थियों को सीबीसीएस प्रणाली, महाविद्यालय, कक्षा और कोर्स से संबंधित जानकारी दी जाएगी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वह मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का समुचित पालन करें।
वहीं, एमकेपी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेखा खरे ने बताया कि कॉलेज में स्नातक के प्रथम, तृतीय व पंचम और स्नातकोत्तर में तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं के लिए शुक्रवार से ऑफलाइन मोड में कक्षाएं शुरू कर दी गईं हैं। उन्होंने छात्राओं से मास्क, सैनिटाइजर, कोरोना टीके की दूसरी खुराक का प्रमाण पत्र अथवा आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट लाने की अपील की है।
डीबीएस में चार अक्तूबर से शुरू होंगी कक्षाएं
डीबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीसी पांडेय ने बताया कि नियमानुसार कक्षाओं का संचालन ऑफलाइन मोड में शुरू किया जाएगा। शुक्रवार को कोरोना गाइडलाइन के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसके बाद अवकाश होने के कारण चार अक्तूबर से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।