सामाजिक एवं आरटीआई कार्यकर्ता पंकज लांबा की पत्नी ज्योति लांबा आज (गुरुवार ) से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर बच्चों के साथ धरने पर बैठेंगी। ज्योति लांबा ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर इसकी जानकारी दी है।ज्योति ने कहा कि उनके पति की हत्या साजिशन की गई और पुलिस की मिलीभगत से हादसे में बदल दिया। उसने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की है।पंकज लांबा की चार दिसंबर की रात सुमन नगर में नाबालिग बहनों के घर में गोली लगने से मौत हो गई थी। गोली एक नाबालिग के हाथों चली।ज्योति लांबा का आरोप है कि उसके पति को साजिशन घर पर बुलवाया गया। उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हाई प्रोफाइल मामले को रफादफा कर दिया।ज्योति ने आरोप लगाया है कि पति की हत्या में छात्रवृत्ति घोटाले में लिप्त लोगों और अन्य माफियाओं का हाथ है।