आज से बरेली से मुंबई सिर्फ दो घंटे दूर, शनिवार को बंगलूरू के लिए भी नियमित उड़ान

0
234

देहरादून। मुंबई से बरेली के लिए बृहस्पतिवार की सुबह 9:23 बजे एयरबस पहली उड़ान भरेगी और 11:30 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेगी। इंडिगो एयरलाइन से जारी शेड्यूल के तहत यही एयरबस दोपहर 12:30 बजे बरेली एयरपोर्ट से फिर उड़ान भरेगी और 2:10 घंटे का सफर तय कर 2:40 बजे मुंबई पहुंचेगी। इसके बाद 14 अगस्त यानी शनिवार को बरेली से बंगलूरू के लिए भी इंडिगो की नियमित उड़ानें शुरू हो जाएंगी। बुधवार को बरेली एयरपोर्ट पर इंडिगो के टिकट काउंटर की शुरुआत एडीएम सिटी महेंद्र कुमार सिंह ने की जहां अब हवाई यात्रा के लिए ऑफलाइन टिकट भी बुक कराए जा सकेंगे।

बरेली एयरपोर्ट पर मुंबई से पहली फ्लाइट में आने वाले यात्रियों को यहां आयोजित समारोह में स्वागत किया जाएगा। बुधवार को देर शाम तक इसकी तैयारियां जारी रहीं। समारोह में प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी के साथ बरेली के सांसद और विधायकों के साथ प्रशासन के वरिष्ठ अफसर भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समारोह में वर्चुअली हिस्सा लेंगे। आमंत्रित लोगों के अलावा किसी और को समारोह स्थल पर प्रवेश न करने दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

बरेली से 17 शहरों के लिए मिलेगी कनेक्टिंग फ्लाइट
इंडिगो के मुताबिक बरेली से मुंबई और बंगलूरू के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने के बाद देश के 17 बड़े शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा भी मिलेगी। इन शहरों में अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, नागपुर, पुणे, कोचीन, त्रिवेंद्रम, भुवनेश्वर, गोवा, पटना, कोयंबटूर, इंदौर, चंडीगढ़, मंगलौर, जयपुर और रायपुर शामिल हैं। इन सभी कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए बरेली एयरपोर्ट से टिकट बुक कराए जा सकेंगे। इंडिगो का कहना है कि यात्रियों के बैगेज की बुकिंग अंतिम स्टेशन के लिए ही होगी। दोनों के बोर्डिंग पास भी बरेली एयरपोर्ट पर दिए जाएंगे। इन शहरों से बरेली की वापसी की यात्रा भी कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए की जा सकेगी।

उम्मीद : अब शुरू होगी बरेली की विकास यात्रा
मुंबई और बंगलूरू के लिए सीधी उड़ान के साथ देश के 17 मेट्रो सिटी से कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा से बरेली को काफी फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। शिक्षा और औद्योगिक क्षेत्र में खासतौर से उम्मीदें बढ़ी हैं। उद्यमियों के मुताबिक मुंबई हवाई मार्ग से जुड़ने से बरेली में उद्योगों को संजीवनी मिलेगी। नई इकाइयां लगने के साथ मल्टीनेशनल कंपनियों के भी आने की उम्मीद है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उद्यमियों का कहना है कि बरेली से मुंबई की ट्रेन से यात्रा में 30 से 35 घंटे खर्च होते थे। थकान इतनी ज्यादा हो जाती थी कि तीन दिन का समय यूं ही नष्ट हो जाता था। अब हवाई यात्रा शुरू होने से काफी वक्त बचेगा। ट्रेन की थकान भरी यात्रा से तबीयत बिगड़ने की भी आशंका नहीं रहेगी।

LEAVE A REPLY