देहरादून। चमोली जिले के गौचर और उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ के लिए शनिवार से हेली सेवा शुरू हो गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सहस्त्रधारा हेलीपैड से हैरिटेज एविएशन कंपनी के माध्यम से संचालित हेली सेवा को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया।
इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश के अन्य जनपदों को भी हेली सेवा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सरकार प्रयासरत है। इस पहल से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सस्ती दरों पर हेली सेवा उपलब्ध होगी।
पहली बार प्रदेश में नियमित हेली सेवा शुरू हुई है। अभी तक चारधाम यात्रा के दौरान ही हेली सेवा चलती थी। अब गौचर व चिन्यालीसौड़ के लिए सप्ताह में सभी दिन हेली सेवा उपलब्ध होगी। दोनों स्थानों के लिए हेलीकॉप्टर के दो ट्रिप होंगे। इस सेवा के शुरू होने से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
हेली सेवा के लिए समय सारणी
स्थान समय
सहस्त्रधारा से गौचर सुबह नौ बजे
गौचर से सहस्त्रधारा सुबह 10 बजे
सहस्त्रधारा से गौचर सुबह 11 बजे
गौचर से सहस्त्रधारा दोपहर 12 बजे
सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ एक बजे
चिन्यालीसौड़ से सहस्त्रधारा 1.45 बजे
सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ 2.30 बजे
चिन्यालीसौड़ से सहस्त्रधारा 3.15 बजे