आज से शुरू होंगी इग्नू की परीक्षाएं

0
113

देहरादून।  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के छात्र-छात्राओं की परीक्षा आज (आठ फरवरी) से शुरू हो रही हैं। ये परीक्षाएं 13 मार्च तक चलेंगी। इग्नू देहरादून की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आशा शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा का नाम टर्म-एंड दिसंबर, 2020 है। कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा देर से शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के अंतर्गत यह परीक्षाएं 17 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। छात्र इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिए गए हैं कि वे छात्रों को परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दें, भले ही उनके पास हॉल टिकट (परीक्षा सूचना पर्ची) न हों, लेकिन उनके नाम उस केंद्र के परीक्षार्थियों की सूची में मौजूद हों। छात्रों को मास्क पहनना जरूरी है। साथ ही कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। छात्रों को विवि की ओर से जारी पहचान पत्र साथ लाना होगा। परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। जो विवि की ओर से दी गई परीक्षा में छूट की सुविधा नहीं लेना चाहते हैं, वह परीक्षा में शामिल होने के लिए क्षेत्रीय केंद्र देहरादून या अपने अध्ययन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY