आज से शुरू होगा आम आदमी पार्टी की विजय शंखनाद यात्रा का दूसरा चरण

0
82

उत्तराखंड में 2022 के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई है। प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की अगुवाई में दूसरे चरण की विजय शंखनाद यात्रा आज दो दिसंबर से शुरू होगी। वहीं, दिल्ली सरकार के खाद्य सुरक्षा मंत्री इमरान हुसैन भी बृहस्पतिवार से उत्तराखंड का दो दिवसीय दौरा करेंगे। आज यात्रा की शुरुआत कालाढुंगी विधानसभा से होगी।

प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता में आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि विजय शंखनाद यात्रा का दूसरा चरण दो दिसंबर से शुरू होगा। प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया अपने चार दिवसीय दौरे पर कुमाऊं और गढ़वाल मंडल की आठ विधानसभा क्षेत्रों में इस यात्रा में शामिल होंगे।

वे बृहस्पतिवार को रामनगर में पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कालाढुंगी विधानसभा में विजय शंखनाद यात्रा में शामिल होंगे। तीन दिसंबर को रानीखेत से सोमेश्वर विधानसभा में विजय शंखनाद यात्रा निकाली जाएगी। चार दिसंबर को द्वाराहाट और सल्ट विधानसभा में यात्रा आयोजित की जाएगी। पांच दिसंबर को यह यात्रा गढ़वाल मंडल की विकासनगर विधानसभा में निकाली जाएगी। 

दिल्ली के खाद्य एवं सुरक्षा मंत्री इमरान हुसैन का दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को उत्तराखंड आएंगे। दो दिसंबर को हल्द्वानी विधानसभा पहुंचेंगे। तीन दिसंबर को गढ़वाल मंडल की पिरान कलियर विधानसभा पहुंचेगे। इसी दिन शाम को मंगलौर विधानसभा पहुंच कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY