हरिद्वार। सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि अपर नगर आयुक्त हरिद्वार, जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेष और एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कोविड जांच में संक्रमित पाए गए हैं। सभी को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब 1357 एक्टिव केस हैं।
रविवार को 76 संक्रमित स्वस्थ हुए। सीएमओ ने बताया कि 24 घंटे में 21933 लोगों के स्वैब सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि 26470 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी है।
आज से सभी टीकाकरण केेंद्रों में फिर से कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। हरिद्वार में साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू के चलते कोविड टीकाकरण केंद्र बंद रहे। इसके चलते लाभार्थियों को कोविड टीका नहीं लग सका।
एसीएमओ और कोविड टीकाकरण अभियान के प्रभारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड कर्फ्यू के दौरान भी टीकाकरण के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड कर्फ्यू के दिन भी टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। कोविड टीकाकरण के आने वाले लोगों के आवागमन की छूट रहेगी।