आज से हरिद्वार से चलेगी नंदा देवी और जनशताब्दी ट्रेन

0
155


देहरादून। रेलयात्रियों को नंदा देवी और जनशताब्दी ट्रेन पकड़ने के लिए हर्रावाला के बजाय हरिद्वार जाना होगा। बुधवार यानी आज से दोनों ट्रेनों का संचालन हरिद्वार से किया जाएगा। दून स्टेशन अधीक्षक गणेशचंद ने बताया कि बुधवार से दोनों ट्रेनों का संचालन हरिद्वार से किया जाएगा।

दून रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते यहां से संचालित होने वाली ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद है। एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को सहारनपुर व हरिद्वार से संचालित किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए अभी तक नंदा देवी एक्सप्रेस व जनशताब्दी ट्रेनों को हर्रावाला रेलवे स्टेशन से संचालित किया जा रहा था।

डोईवाला में निर्माण कार्यों के चलते अब इन दोनों ट्रेनों को भी हर्रावाला के बजाय हरिद्वार से संचालित करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में जिन यात्रियों को मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली जाना है, उन्हें पहले हरिद्वार जाना होगा। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि निर्माण कार्यों के पूरा होने के बाद सात फरवरी से सभी ट्रेनों को नए सिरे से देहरादून से संचालित किए जाने की उम्मीद है।

वहीं ट्रेनों का संचालन ठप होने से जहां यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं रेल प्रशासन को भी किराए के तौर पर प्रतिदिन औसतन 20 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY