आज से होगा बीसीसीआई की अंडर-23 मेन्स वन-डे ट्रॉफी के रोमांच का आगाज

0
116
क्रिकेट मैच

देहरादून । देहरादून में आज से बीसीसीआई की अंडर-23 मेन्स वन-डे ट्रॉफी का रोमांच शुरू हो जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने देहरादून में होने वाले मैचों की वेन्यू सूची जारी कर दी है। मुकाबले कसिगा क्रिकेट ग्राउंड, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी व तनुष क्रिकेट ग्राउंड पर होंगे। यहां एलीट ग्रुप सी के 36 मैच होने हैं। इनमें उत्तराखंड के आठ मैच शामिल हैं। सीएयू ने टूर्नामेंट के वेन्यू से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर को बाहर रखा है। टूर्नामेंट का फाइनल एक दिसंबर को होगा।

हालांकि, अभी नॉक आउट मैचों के वेन्यू जारी नहीं हुए हैं। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने कहा कि टूर्नामेंट का फिक्सचर जारी कर दिया गय है। सीएयू टूर्नामेंट के सभी मैचों की मेजबानी सफलतापूर्वक करेगी।

उत्तराखंड के शुरुआती मैच कसिगा में: 

उत्तराखंड के शुरुआती तीन मैच कसिगा क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। पहला मैच एक नवंबर को हरियाणा से, दूसरा मैच दो तारीख को गोवा से, तीसरा चार नवंबर को उड़ीसा से होगा।

दून में होने वाले मैच: 

31 अक्तूबर:
छत्तीसगढ़ बनाम उड़ीसा, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी (एसीए) 
गोवा बनाम हैदराबाद, तनुष क्रिकेट ग्राउंड (टीसीजी)
हरियाणा बनाम सौराष्ट्र, कसिगा क्रिकेट ग्राउंड (केसीजी)

1 नवंबर: 
उत्तराखंड बनाम हरियाणा, केसीजी
छत्तीसगढ़ बनाम त्रिपुरा, एसीए
हिमाचल बनाम हैदराबाद, टीसीजी 

2 नवंबर: 
उत्तराखंड बनाम गोवा, केसीजी
हिमाचल बनाम उड़ीसा, टीसीजी
सौराष्ट्र बनाम त्रिपुरा, एसीए

4 नवंबर:
उत्तराखंड बनाम उड़ीसा, केसीजी
गोवा बनाम हरियाणा, एसीए
हैदराबाद बनाम सौराष्ट्र, टीसीजी

5 नवंबर:
छत्तीसगढ़ बनाम सौराष्ट्र, टीसीजी
गोवा बनाम हिमाचल, एसीए
उड़ीसा बनाम त्रिपुरा, केसीजी

7 नवंबर: 
उत्तराखंड बनाम हैदराबाद, एसीए
छत्तीसगढ़ बनाम हिमाचल, केसीजी
हरियाणा बनाम त्रिपुरा, टीसीजी

9 नवंबर :
छत्तीसगढ़ बनाम गोवा, टीसीजी
हरियाणा बनाम हैदराबाद, एसीए

11 नवंबर:
उत्तराखंड बनाम छत्तीसगढ़, एसीए
हरियाणा बनाम उड़ीसा, टीसीजी
हिमाचल बनाम त्रिपुरा, केसीजी

13 नवंबर: 
उत्तराखंड बनाम सौराष्ट्र, टीसीजी
हैदराबाद बनाम त्रिपुरा, केसीजी
गोवा बनाम उड़ीसा, एसीए

15 नवंबर:
उत्तराखंड बनाम हिमाचल, एसीए
छत्तीसगढ़ बनाम हरियाणा, टीसीजी
गोवा बनाम सौराष्ट्र, केसीजी

17 नवंबर:
उत्तराखंड बनाम त्रिपुरा, टीसीजी
हरियाणा बनाम हिमाचल, केसीजी
हैदराबाद बनाम उड़ीसा, एसीए

LEAVE A REPLY