उत्तराखंड में रोडवेज बसों के साथ ही प्राइवेट बसों, टैक्सी, विक्रम आदि के किराए पर शनिवार को फैसला होगा। इसके लिए परिवहन मुख्यालय में राज्य परिवहन प्राधिकरण(एसटीए) की बैठक होने जा रही है। एसटीए की बैठक में सबसे प्रमुख मुद्दा किराये में बढ़ोतरी का है।
दरअसल, ट्रांसपोर्ट कारोबारी से लेकर टैक्सी व निजी बस संचालक लगातार डीजल की महंगाई के चलते किराए में बढ़ोतरी की मांग करते आ रहे हैं। इसके लिए मुख्यालय ने आरटीओ देहरादून की अध्यक्षता में समिति का गठन किया था। समिति ने अपनी रिपोर्ट भेज दी थी, जिस पर एसटीए की बैठक में चर्चा होगी। इसके अलावा विभिन्न रूटों पर बस संचालन को लेकर भी चर्चा की जाएगी।