आज होली पर बरस सकते हैं बादल, पांच जिलों में बारिश होने के आसार

0
364

देहरादून। मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी के अनुसार बादल होली पर आपको भिगा सकते हैं। उत्‍तराखंड के पांच जिलों में बारिश होने की संभावना है।

मौसम का मिजाज बदला हुआ रहने के आसार

प्रदेश में मौसम करवट बदलने लगा है। गुरुवार को सुबह चटख धूप खिलने के बाद प्रदेश के कई इलाकों में शाम होते-होते आसमान में बादल छा गए। आज होली पर भी ज्यादातर इलाकों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने पहाड़ों में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

गरज के साथ हो सकती है हल्की बारिश

चटख धूप के बीच प्रदेश के ज्यादातर शहरों का पारा चढ़ रहा है। पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क है और तपिश बढ़ने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में धूप खिली रह सकती है।

विभिन्न शहरों का तापमान

शहर – अधिकतम – न्यूनतम

देहरादून – 32.1 – 19.4

उत्तरकाशी – 29.8 – 15.9

मसूरी – 22.8 – 11.5

टिहरी – 24.0 – 12.7

हरिद्वार – 32.7 – 15.5

जोशीमठ – 24.6 – 09.6

पिथौरागढ़ – 26.0 – 09.7

अल्मोड़ा – 27.1 – 10.1

मुक्तेश्वर – 23.9 – 10.9

नैनीताल – 22.4 – 10.0

यूएसनगर – 32.2 – 15.2

चम्पावत – 23.6 – 07.4

LEAVE A REPLY