प्रदेश में सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती की परीक्षा आठ अगस्त को हो सकती है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने संबंधित विभागों को इसकी तैयारियों के मद्देनजर पत्र भेजा है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।
एलटी भर्ती के लिए प्रदेशभर से 50 हजार युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। यह परीक्षा 25 अप्रैल को होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। लगातार परीक्षा की तिथि को लेकर उम्मीदवारों को इंतजार है। आयोग ने इसके लिए आठ अगस्त की तिथि तय कर दी है, जिसके हिसाब से परीक्षा केंद्रों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।आयोग ने संबंधित विभागों को इस बाबत पत्र भेज दिया है। हालांकि अभी तक तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि प्रस्तावित आठ अगस्त के हिसाब से ही तैयार की जा रही है। सभी व्यवस्थाएं पूरी होने के बाद आधिकारिक तौर पर तिथि घोषित की जाएगी।