देहरादून। कोविड महामारी के कारण आठ माह के बाद समूह ग के पदों की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 29 नवंबर को पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में सहायक लेखाकार के 93 पदों के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी। पहली बार परीक्षा केंद्रों पर कांटेक्ट लेंस जांच के लिए हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल किया जाएगा।
चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि कोविड महामारी के कारण फरवरी के बाद भर्ती परीक्षाएं स्थगित की गई थीं। आठ माह के बाद भर्ती परीक्षाएं शुरू की जा रही हैं। 29 नवंबर को सहायक लेखाकार के 93 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए नैनीताल जिले में 14 और देहरादून में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
8327 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा शुरू होने से पहले और समाप्त होने बाद सभी कमरों, फर्नीचर को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा ड्यूूटी में तैनात कर्मचारियों के लिए मास्क, दस्तानें दिए जाएंगे।
प्रत्येक अभ्यर्थी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। अभ्यर्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। जहां पर अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।