देहरादून। किसानों के भारत बंद के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा आधी रात में प्रबंधों का जायजा लेने के लिए रामपुर पहुंच गए। उत्तराखंड के बार्डर पर पहुंचे आइजी ने यहां पुलिस चौकसी को परखा और पुलिस अधिकारियों को पूरी तरह अलर्ट रहने के निर्देश दिए। आइजी ने अपनी मौजूदगी में सीमा पर वाहनों की चेकिंग कराई।
आइजी ने उत्तराखंड बार्डर का निरीक्षण करने के साथ ही जिले के पुलिस अधिकारियों को उत्तराखंड सीमा पर स्थित चौकी रुद्र बिलास पर कॉल कर बुलाया। इसके बाद उन्हाेंने उत्तराखंड बार्डर पर किए गए पुलिस इंतजामों के बारे में गहराई से समीक्षा की। आइजी ने बार्डर पर पुलिस ड्यूटियों को लेकर रामपुर के पुलिस अफसरों को जरूरी निर्देश दिए। कहा कि पड़ोसी राज्य से आने वाले वाहनों की निरंतर जांच की जाए। संदेह होने पर वाहनों की ठीक से तलाशी भी ली जाए।