आप की खरीद-फरोख्त की राजनीति ठीक नहीं: मदन कौशिक

0
200

देहरादून। सप्ताहभर पहले भाजपा में वापसी करने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का वह बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें कहा गया कि आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से उन्हें 30 करोड़ की पेशकश की गई थी। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि हकीकत क्या है, यह तो विधायक चैंपियन ही बेहतर बता पाएंगे। अलबत्ता, आप का खरीद-फरोख्त की राजनीति करना उत्तराखंड के हित में नहीं है।

पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कैबिनेट मंत्री कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी यदि उत्तराखंड में इस तरह का वातावरण बनाने का प्रयास करती है तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। गौरतलब है कि विधायक चैंपियन ने बयान दिया था कि भाजपा से निष्कासन के दौरान आप की ओर से उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए 30 करोड़ रुपये देने के साथ ही सरकार बनने पर उप मुख्यमंत्री का पद देने की पेशकश की गई थी। इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल ने भी उन्हें आर्थिक मदद देने के साथ ही उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का ऑफर दिया था। उधर, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने विधायक चैंपियन की बात को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि चैंपियन पार्टी पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY