‘आप’ के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल का सवाल, राजनीतिक रैलियों को मंजूरी तो चार धाम यात्रा क्यों बंद

0
143

देहरादून। आम आदमी पार्टी  के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जब राजनीतिक रैलियों ,को मंजूरी दे सकती है तो अभी तक चार धाम यात्रा बंद क्यों है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द चारधाम यात्रा  शुरू नहीं की गई तो आप कार्यकर्त्ता प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे।

कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि चारधाम यात्रा बंद होने से हजारों व्यक्तियों का रोजगार छिन चुका है। होटल, टैक्सी, ढाबे, घोड़ा, खच्चर, फोटोग्राफी से लेकर कई तरह के व्यवसाय प्रभावित हुए हैं। कहा कि चारधाम यात्रा खोलने के लिए प्रदेश भर में नारेबाजी हो रही है। वहीं सरकार पूरी तरह निरंकुश हो चुकी है।

आप ने सभी विधानसभाओं में किया प्रदर्शन

रोजगार घोटाले के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभा में प्रदर्शन करते हुए महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की मंत्री रेखा आर्य से इस्तीफा मांगा। देहरादून में लैंसडौन चौक पर प्रदर्शन करते हुए आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी है। कर्नल कोठियाल ने सरकार और आउटसोर्स एजेंसी के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया है।

 

LEAVE A REPLY