उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी का संगठन लगातार विस्तार कर रहा है..इसी के तहत आज पार्टी मुख्यालय देहरादून में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सैंकड़ों आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत तमाम नेताओं ने सभी का पार्टी में स्वागत किया.
विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल लगातार अपनी ताकत बढ़ाने में जुटे हुए हैं जहां भाजपा लगातार कांग्रेस से लेकर कई निर्दलीयों सहित बड़े चेहरे पार्टी में शामिल करने में लगी हुई है तो पहला चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी में भी टूट का सिलसिला शुरू हो गया है,भाजपा ने चुनाव से पूर्व ही आम आदमी पार्टी को झटके देने शुरू कर दिए हैं।
आज भाजपा मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में सैकड़ों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए।चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में बिखराव आने वाले समय मे उनकी चुनोती को कम कर सकता है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों से प्रेरित होकर लगातार लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं.आज इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के 75 से ज्यादा लोगों ने पार्टी का दामन थामा है…….इन सभी का पार्टी में हार्दिक स्वागत है……उन्हें उम्मीद है कि इनके आने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी और 2022 में एक बार फिर पुन: बीजेपी की सरकार बनेगी….वहीं बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के कामकाज को देखते हुए लगातार संगठन का विस्तार हो रहा है जिससे पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव में इसका लाभ मिलेगा।