आप से जुड़े कई छात्रसंघ पदाधिकारी,कर्नल कोठियाल ने दिलाई सदस्यता, संघ के प्रचारक भी शामिल

0
164

डीएवी और डीबीएस कॉलेज छात्रसंघ के कई मौजूदा और पूर्व पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। इनमें एनएसयूआई, एबीवीपी और कुछ निर्दलीय चुनाव जीते थे। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का फोकस अब युवाओं पर है। इनकी अगुवाई वरिष्ठ नेता कर्नल (रिटायर) अजय कोठियाल कर रहे हैं।

सोमवार को आराघर स्थित पार्टी कार्यालय में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर की मौजूदगी में छात्र संगठनों से जुड़े पूर्व अध्यक्ष एवं सचिव समेत मौजूदा पदाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता ली। सभी छात्र नेताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मोहनिया ने कहा कि पार्टी उत्तराखंड नवनिर्माण का सपना लेकर चुनाव में उतरने जा रही है। हर वर्ग की भूमिका बहुत अहम है। पार्टी की नीतियों से लोग प्रभावित हो रहे हैं। किसी भी देश और प्रदेश के विकास में युवाओं का अहम योगदान होता है।

नेता बोले-युवा शक्ति बनाएगी ‘आप की सरकार

इस दौरान कोठियाल और कलेर ने कहा कि युवा देश की धड़कन हैं। युवाओं के बिना समाज की तरक्की अधूरी है। यह पार्टी की नीतियों का ही नतीजा है कि कई छात्र संगठनों के पदाधिकारी सदस्यता ले चुके हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है। आगामी चुनाव में युवा शक्ति ही उत्तराखंड में आप की सरकार बनाएगी। राज्य के विकास के लिए जो सपना ‘आप ने देखा है, वो यही युवा मिलकर पूरा करेंगे।

इन्होंने थामा पार्टी का दामन

केशव बहुगुणा जीएस डीबीएस कॉलेज देहरादून, कपिल पूर्व पीआरओ-पूर्व मंत्री प्रकाश पंत, कुलदीप कुमार पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डीएवी कॉलेज, अर्भुत थापा इंडिपेंडेंट पूर्व जीएस-डीएवी कॉलेज देहरादून, मनमोहन सिंह पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डीबीएस कॉलेज, दिग्विजय नेगी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डीबीएस, भगवती प्रसाद पूर्व जीएस-डीएवी कॉलेज, नितिन जोशी पूर्व स्टेट वॉइज प्रेसीडेंट, दिव्यांशु बहुगुणा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गढ़वाल विवि, आकाश गौड़ जीएस-एनएसयूआई, सूरज रावत छात्र नेता, अजय चंदेल कांग्रेस पार्षद देहरादून, विपिन पार्षद राजपुर देहरादून, सुदेश भट्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं पूर्व आर्मी पर्सन, कुशाल सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य उत्तरकाशी, जगमोहन चैहान समाजसेवी पौड़ी, योगेंद्र राणा समाजसेवी देहरादून, विशाल कलूरा समाजसेवी उत्तरकाशी, अनंत कुडि़याल।

संघ के प्रचारक भी शामिल

संघ में पूर्णकालिक प्रचारक की भूमिका में रहे कपिल सांवत ने भी आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया। वे पूर्व में प्रचारक रहने के साथ ही संगठन मंत्री जैसे दायित्व भी संभाल चुके हैं। वे दिवंगत पूर्व मंत्री प्रकाश पंत के जनसंपर्क अधिकारी भी रह चुके हैं। नगर निगम में निर्दलीय पार्षद रहे विपिन ने भी पार्टी का दामन थामा। वे 2008 से 2013 राजपुर वार्ड से पार्षद रहे।

दून स्कूल से निकलते ही थामा दामन

पार्टी में सबसे कम उम्र की ज्वाइनिंग अनंत कुड़ियाल की हुई। वे अभी सिर्फ 19 साल के हैं। दून स्कूल से पासआउट होते ही उन्होंने पार्टी का दामन थाम लिया। उनके पिता आर्किटेक्ट हैं। केदारनाथ पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट में वे भी कर्नल कोठियाल टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY