देहरादून। उत्तराखंड में लगातार कुछ दिनों से एक भी कोरोना पाॅजिटिव मामला नहीं आने से सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। प्रदेश में कोरोना वायरस के 35 केस है।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने शासकीय पत्रावलियों का निस्तारण किया। उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि केंद्र से जैसे ही आगे के लिए गाइडलाइन मिलेगी, उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी। अभी स्थिति नियंत्रग में है, हमें ऐसे ही सतर्कता और सावधानी बनाए रखनी होगी। कोरोना संक्रिमितों के उपचार में विषेश ध्यान देना होगा। जिलाधिकारियों से निरंतर समन्वय रखा जाए, साथ ही जनता का भी पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। वहीं सुनिश्चित करना होगा कि आमजन को आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की कोई कमी नहीं हो।