आम आदमी पार्टी के बाद सपा ने उत्तराखंड में 30 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

0
142

लोहाघाट : विधान सभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने प्रत्याशियों के लिए कशमकश पूरी कर प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। आप पार्टी के बाद रविवार को समाजवादी पार्टी ने 30 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जिसमें चम्पावत जनपद की लोहाघाट विधानसभा सीट पर मो. हारून को टनकपुर से उम्मीदवार बनाया गया है, लेकिन हारुन इससे खुश नहीं है। उन्होंने पार्टी हाइकमान को चम्पावत विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि वह चम्पावत सीट से ही चुनाव लड़ेेंगे। पार्टी ऑफिस में इस बावत पत्र भेज दिया। हालांकि पार्टी ने अभी तक चम्पावत विधान सभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की।

लोहाघाट विधान सभा सीट से सपा टनकपुर के वार्ड नंबर सात निवासी मोहम्मद हारून पुत्र मोहम्मद जाहिद को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है। वर्तमान में मोहम्मद हास्न लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव है। उन्होंने वर्ष 2013 में राजकीय महाविद्यालय टनकपुर छात्र संघ चुनाव में उप सचिव चुना गया था। उन्होंने बताया चम्पावत विधान सभा टिकट मिलने पर ही वह विधानसभा का चुनाव लडेंगे। इसके लिए उन्होंने हाई कमान को पत्र भेज दिया है। जनपद में समाजवादी पार्टी का पूर्व में अपना कोई जनाधार नहीं है।

जिला बनने के बाद सपा व बसपा के किसी भी प्रत्याशी ने जीत दर्ज नहीं की। हालांकि 2012 के विधान सभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी मदन सिंह महर दूसरे नंबर पर रहे। अब मदन महर ने आप पार्टी से प्रत्याशी बनाए गए हैं। वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाली भाजपा और कांग्रेस अभी चुप्पी साधे हैं। एक भी सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा अब तक पार्टी ने नहीं की है। जबकि आम आदमी पार्टी ने जिले की दोनों सीटों पर उम्मीदवारों को पहले ही घोषित कर दिया था।

 

LEAVE A REPLY