आम आदमी पार्टी ही जनता को दे सकती है मुफ्त बिजली, न्यायालय के समक्ष रखूंगा पक्ष : कर्नल कोठियाल

0
135

आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आप सरकार बनने पर हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा से भाजपा व कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। जिसके कारण दोनों ही पार्टियां तिलमिला रही हैं, ताकि लोगों को मुफ्त बिजली न मिल पाए।

कहा कि आप ही प्रदेश के लोगों को मुफ्त बिजली दे सकती है। उत्तराखंड के लोगों में मुफ्त बिजली देने के लिए न्यायालय के समक्ष भी पक्ष रखूंगा। कोठियाल ने बयान जारी कर कहा कि जब से प्रदेश के लोगों के लिए यह घोषणा हुई, तभी से आप के प्रति लोगों का तेजी से झुकाव बढ़ा है। ‘

जनता से सीधे जुड़ रहा है बिजली का मुद्दा
भाजपा और कांग्रेस इस बात को मान चुकी है कि बिजली का मुद्दा जनता से सीधे जुड़ रहा है। अब ये दोनों दलों की कोशिश है कि प्रदेश के लोगों को फ्री बिजली की सुविधा न मिल सके। इस सिलसिले में मुझ पर नामजद केस दर्ज हुआ है। जिसमें मुझे पार्टी बनाया गया है। उन्होंने कहा न्यायालय के सामने वे प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली देने का पक्ष रखेंगे। प्रदेश के लोगों को मुफ्त बिजली देने के हक में वे अपना बयान देंगे। कहा कि टिहरी बांध से आज भी उत्तर प्रदेश को फायदा मिल रहा है, जबकि बांध उत्तराखंड में बना है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्वीकार कर चुकी है कि मुफ्त बिजली नहीं दे सकते हैं। जबकि भाजपा भी जुमलेबाजी करने के बाद अभी तक फ्री बिजली पर कोई स्टैंड नहीं ले पाई। उन्होंने कहा ये दोनों दल जनता को मुफ्त बिजली देने के खिलाफ हैं, लेकिन केजरीवाल ही ऐसे नेता हैं जो उत्तराखंड की जनता से किए हर वादे को पूरा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY