देहरादून । आयुर्वेद के छात्रांे का अन्दोलन आज 23वां दिन भी जारी रहा। छात्र आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन पर है। कुछ दिन पहले पुलिस द्वारा की गई बरबरता पर छात्रों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा। कांग्रेस, उक्रांद, शिवसेना, वामदल व अन्य राजनीतिक दलों व राज्य आंदोलनकारी संगठनों का समर्थन भी उन्हें मिल रहा है।
प्रदर्शन के एक छात्र जितेश राजपूत ने बताया की मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पूछा तो वह कहते है कि मुझे नहीं पता कि मेरे प्रदेश में क्या चल रहा है। उन्होने कहा बडी बात तो यही है कि मुख्यमंत्री जी को नहीं पता प्रदेश में क्या चल रहा तो बाकि प्रदेश का क्या होगा। छात्र लगातार राज्य सरकार, आयुष मंत्री व पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहें हैं।
कुछ दिन पहले पुलिस द्वारा की गई बरबरता पर 35 छात्रों को सामान्य चोटे आई परन्तु चार छात्रों की पिटाई के बाद उन्हें उसी समय दून अस्पताल में भरती कराया गया अभी वह चार छात्र अपने घर पर सुरक्षित है। पुलिस द्वारा की गई छात्रों की पीटाई पर कोई भी सरकारी कर्मचारी उनका हाल जानने के लिए अस्पाल नहीें गया। छात्रों का यह आन्दोलन 1 अक्टूबर से चल रहा है।