आयुष छात्रों की लड़ाई में साथ खड़ी है कांग्रेस- प्रीतम सिंह

0
115

देहरादून। संवाददाता। सरकार और आयुष कालेजों द्वारा आयुष छात्रों के भविष्य के साथ जिस तरह का खिलवाड़ किया जा रहा है उसे कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कांग्रेस आयुष छात्रों की इस लड़ाई में छात्रों के साथ खड़ी है तथा कांग्रेस इसे लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी।

कांग्रेस भवन में आज पत्रकारों से वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सूबे की सरकार के आदेशों के बाद भी आयुष कालेजों का जो रवैया सामने आया है वह हैरान करने वाला है। जिस सरकार के आदेशों की कोई अहमियत नहीं हो उस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है।

उन्होने कहा कि निजी कालेजों की मनमानी की यह हद है कि उन्होने हाईकोर्ट के आदेशों को नहीं माना और अब सरकार के आदेश को भी नहीं मान रहे है। सरकार को चाहिए कि वह इन कालेजों के खिलाफ कार्यवाही करे। उन्होने कहा कि कांग्रेस आयुष छात्रों के इन आंदोलन में छात्रों के साथ खड़ी है और किसी भी हद तक जाकर वह उनकी लड़ाई लड़ेगी। उन्होने इस मुद्दे को शीतकालीन सत्र में उठाने की बात करते हुए कहा कि पानी नाक तक आ चुका है। कांग्रेस आयुष छात्रों के समर्थन में राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलायेगी।

प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार आयुष कालेजों के साथ मिली हुई है तथा सरकार के संरक्षण के कारण ही यह कालेज छात्रों का उत्पीड़न कर रहे है। जब सरकार ने आदेश जारी कर दिया कि यह कालेज हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करे तो वह छात्रो को अब कालेज आने से क्यों रोक रहे है। कल तक यह कालेज भी छात्रों से आंदोलन समाप्त करने की बात कर रहे थे और अब उन्होने आंदोलन समाप्त कर दिया है तो उन्हे कालेज में घुसने नहीं दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस अब छात्रों की इस लड़ाई को किसी भी स्तर तक जाकर लड़ेगी।

LEAVE A REPLY