आयुष छात्रों ने पकौड़े तलकर सरकार का विरोध जताया

0
77


देहरादून। संवाददाता। पिछले कई दिनों से आयुष छात्र बढ़ी हुई फीस को पूर्व की भांति किए जाने की मांग को लेकर परेड मैदान में धरनारत हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगकर पर गंभीर नहीं दिख रही है। वहीं छात्रों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेशों के बाद भी सरकार उनकी मांग पर ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिसको लेकर छात्रों ने आज तिब्बती मार्केट चौक के समीप पकौड़े तलकर रोष जाहिर किया।


बता दे कि छात्र अपनी मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से भी वार्ता कर चुके हैं। दीपावली पर भी छात्र सचिवालय के पास दीप जगाने पहुंचे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी इस संबंध में बात कर चुके हैं। मगर अब सरकार की ओर से कोई सकारात्मक रूख नहीं दिख रहा है। छात्रों का कहना है कि यदि सरकार जल्द नहीं मानती तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY