देहरादून। संवाददाता। आज एक बार फिर आयुष छात्र अपने उत्पीड़न के खिलाफ राजधानी की सड़कों पर और शासन-प्रशासन तथा कालेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पतंजलि आयुर्वेद कालेज हरिद्वार में कालेज प्रबंधकों द्वारा छात्रों के साथ की गयी मारपीट और निजी कालेजों द्वारा बढ़ी हुई फीस न लौटाये जाने के विरोध में हजारों की संख्या में आयुष छात्रकृछात्राएं आज भी प्रदर्शन करने दून की सड़कों पर उतर आये। उनके हाथों में थे उत्पीड़न अब नहीं सहेंगे, लेकर रहेगें आजादी जैसे नारे लिखी तख्तियां।
बड़ी संख्या में आयुष छात्र आज दोपहर परेड ग्रांउड में जमा हुए जहां से उन्होने एक बड़ी रैली निकाली। यह रैली परेड ग्राउंड से शुरू होकर घंटाघर पंचायती मन्दिर चौक होती हुई फिर परेड ग्रांउड जाकर समाप्त हुई। फीस वृद्धि को लेकर अभी बीते दिनों इन आयुष छात्रों द्वारा दो महीनें लम्बा आंदोलन किया गया। जिसके बाद सरकार ने अभी पुरानी फीस व्यवस्था ही लागू रखने का निर्णय लिया तथा जिन कालेजों ने बढ़ी हुई फीस ली थी उसे वापस करने का कोर्ट का आदेश मानने को कहा था।
लेकिन इन आयुष छात्रों की जो बढ़ी हुई फीस कालेजों द्वारा ली गयी थी उसे वापस नहीं किया गया।। जिसे लेकर इस छात्रों में भारी आक्रोश है वहीं निजी कालेजों के प्रबन्धकों द्वारा इनका अभी भी उत्पीड़न किया जा रहा है। हरिद्वार स्थित पंतजलि आयुर्वेद कालेज में छात्रों के साथ की गयी मारपीट को लेकर भी इन छात्रों में भारी गुस्सा है तथा वह इंसाफ की मांग कर रहे है। अपनी इन्ही मांगों को लेकर आयुष छात्रों ने आज दून की सड़कों पर प्रदर्शन किया जिसमें हजारों छात्र छात्राएं शामिल हुए।