आरआई के घर में डकैती के मामले में तीन डकैतों का 48 घंटे का पुलिस रिमांड स्वीकृत

0
245

प्रतीकात्मक तस्वीरदेहरादून। आरटीओ ऑफिस के आरआई आलोक गुप्ता के आवास पर हुई डकैती के आरोपी तीन बदमाशों का 48 घंटे का पुलिस रिमांड स्वीकृत हो गया है। वसंत विहार पुलिस आज उन्हें जेल से लेकर पूछताछ करेगी।

राजपुर रोड निवासी अभिमन्यु एकेडमी के मालिक आरपी ईश्वरन के आवास पर सितंबर में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने सात बदमाशों को पकड़ा था। पूछताछ में आरोपियों ने वसंत विहार के विजय पार्क के आरटीओ ऑफिस के आरआई आलोक गुप्ता के आवास पर डकैती डालने का खुलासा किया था।

बदमाशों का कहना था कि आवास से करीब एक करोड़ 38 लाख रुपये का कैश मिला था। पीड़ित ने इस मामले में उस समय कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। कप्तान अरुण मोहन जोशी की सख्ती के चलते आरआई आलोक गुप्ता की पत्नी की तरफ से इन बदमाशों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया था।

विवेचक नत्थीलाल उनियाल ने इन बदमाशों का पुलिस रिमांड मांगा था। कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के बाद जेल में बंद वीरेंद्र सिंह उर्फ ठाकुर निवासी दिल्ली, हैदर अली निवासी चांदपुर बिजनौर और मोहम्मद अदनान उर्फ कुरेशी को 48 घंटे का पुलिस रिमांड स्वीकृत किया है। पुलिस सुबह उन्हें जेल से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस उनसे लूटा गया कैश आदि बरामद करने का प्रयास करेगी।

LEAVE A REPLY