देहरादून। गढ़वाल आयुक्त के कैंप कार्यालय संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक शुरू हो गयी। बैठक बन्द कमरे में हो रही है। सुनावाई के दौरान एक एक करके बुलाया जा रहा। बैठक में डीजल-पेट्रोल वाले ऑटो-विक्रम को बाहर करने समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हो रही है। बैठक में आरटीए अध्यक्ष सुशील कुमार, सचिव सुनील शर्मा, एआरटीओ ऋषिकेश अरविंद पांडेय, हरिद्वार रश्मि पन्त आदि मौजूद हैं।
पर्यावरण प्रदुषण को कम करने के लिए एनजीटी ने देहरादून,ऋषिकेश हरिद्वार में डीजल पैट्रोल की जगह सीएनजी,एलपीजी वाले ऑटो विक्रम चलवाने के आदेश दिए हैं। संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में यह प्रस्ताव लाया जा रहा है। इसे मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया लागू होगी। इसके अलावा बैठक में शहर के कुछ नए रूटों पर सिटी के परिमिट दिए जाएंगे। इसके साथ ही कुछ रूटों का विस्तार किया जाएगा। आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि एजेंडे में शामिल सभी बिंदुओं पर बैठक में विचार किया जाएगा। अंतिम फैसला होने के बाद इन्हें लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में जितने भी प्रस्ताव आए हैं उन पर विस्तार से चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में इन प्रस्तावों पर होगा विचार
-झाझरा सुद्धोवाला प्रेमनगर से बल्लूपुर घंटाघर, परेड ग्राउंड, सर्वे चौक लाडपुर रायुपर तक नगर सेवा का नया मार्ग बनाकर परमिट जारी करने पर विचार।
-देहरादून रायपुर मालदेवता एवं संबंधित मार्ग पर हल्की चार पहिया वाहनों को स्थाई सवारी गाड़ी परमिट बढ़ाने पर विचार।
-सिटी बसों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटें आरक्षित करने पर विचार।
-राजाजी पार्क चीला रेंज में पर्यटकों के लिए जिप्सियों को परमिट जारी करने व स्वीकृत परमिट की अवधि बढ़ाने पर विचार।