देहरादून। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लंबे समय से इंतजार कर रहे आवेदकों के लिए खबर राहत देने वाली है। आवेदकों के बैकलॉग को देखते हुए अब प्रतिदिन 150 लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का कोटा निर्धारित होगा। साथ ही समय में भी बदलाव किया जाएगा। अब सुबह सात से 11 बजे के बजाय सुबह 10 से लेकर दो बजे तक आवेदन कर सकेंगे। इस बाबत आरटीओ ने प्रस्ताव परिवहन मुख्यालय को भेजा है।आरटीओ डीसी पठोई ने बताया कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन करने की अवधि में भी बदलाव किया जा रहा है। फिलहाल वर्तमान में आवेदक 30 दिन के भीतर आवेदन कर सकते हैं। तीस दिन के बाद स्लाट नहीं मिल रहा है। अब इसमें बदलाव करते हुए 90 दिन किया जा रहा है। अब कोई भी आवेदक 90 दिन यानी 3 माह तक किसी भी तिथि पर ऑनलाइन आवेदन कर स्लाट बुक करा सकता है।
आरटीओ डीसी पठोई का कहना है कि कार्यालय में कर्मचारियों की कमी की वजह से भी लर्निंग व अस्थाई ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने में तमाम दिक्कतें आ रही हैं। रही सही कसर चारधाम यात्रा ने पूरी कर दी है। कई कर्मचारियों के चारधाम यात्रा ड्यूटी पर लगाए जाने से कर्मचारियों की संख्या और कम हो गई है कर्मचारियों की कमी की वजह से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में दिक्कतें आ रही हैं। इस संबंध में आला अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।