देहरादून। देहरादून में सहस्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के बाहर छात्रा वंशिका की उसके साथ पढ़ने वाले छात्र ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक वह छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास कर रहा था, इन्कार करने पर आरोपित ने घटना को अंजाम दिया। आरोपित बाइक व कट्टा घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।
वंशिका बंसल (20 वर्ष) हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित द्वारिका विहार की रहने वाली थी और देहरादून में डी-फार्मा की पढ़ाई कर रही थी। वह कालेज के ही हास्टल में रहती थी। आरोपित आदित्य तोमर निवासी सुंदरवाला, रायपुर उसी की कक्षा में पढ़ता है।
गुरुवार शाम को वंशिका सामान लेने के लिए अपनी सहेली के साथ एक जनरल स्टोर पर जा रही थी। इसी दौरान आरोपित आदित्य ने वंशिका को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की। वंशिका ने जब इन्कार कर दिया तो आदित्य ने वंशिका को गोली मार दी और बाइक व कट्टा मौके पर ही छोड़कर भाग गया।
कालेज के बाहर सहपाठी की हत्या करने के आरोपित आदित्य तोमर की घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, क्षेत्र के लोग चंदा करके उसकी फीस भर रहे थे। आदित्य के पिता देहरादून में ड्राइवर की नौकरी करते थे। जिस कारण काफी समय पहले पूरा परिवार देहरादून आ गया और यहीं पर मकान बना लिया। घर पर उसकी मां व बहन रहती हैं। पिता की कोरोनाकाल में मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपित ने डी फार्मा में दाखिला लिया, लेकिन वह फीस भी नहीं भर पा रहा था।
बताया जा रहा है कि आरोपित आदित्य छात्रा को कुछ समय से परेशान कर रहा था। जब इसकी सूचना कालेज के ही सीनियर छात्रों को मिली तो एक दो-दिन पहले कालेज के ही कुछ छात्रों ने आरोपित आदित्य की पिटाई कर दी थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी रंजिश के चलते आरोपित ने घटना को अंजाम दिया।
सूत्रों की मानें तो आरोपित दिन में कालेज के अंदर भी गया था। इसके बाद वह वंशिका का बाहर इंतजार करने लगा। जैसे ही वंशिका कालेज से बाहर आई तो उसने उसे बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। जब वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो सका तो उसने उसे गोली मार दी।
वहीं कालेज के बाहर छात्रा की हत्या से कालेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। हास्टल में इस समय 10 से 12 छात्राएं रहती हैं। वंशिका के पिता राकेश बंसल ने बताया कि गुरुवार सुबह वंशिक से फोन पर बात हुई, लेकिन उसने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया।