आर्डर कैंसिल होने पर रकम वापस पाने के झांसे में गंवाए 84 हजार

0
54

देहरादून। ई काॅमर्स साईट पर आॅनलाइन किया आॅर्डर कैंसिल होने पर रकम वापस पाने के झांसे में एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया। साइबर धोखाधड़ी को लेकर सुनील कुमार निवासी चक्खुवाला ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि उन्होंने ब्लिंकिट आॅनलाइन शाॅपिंक साइट पर कुछ सामान 29 जुलाई हो आॅर्डर किया। आॅर्डर के लिए 1641 रूपये अपने खाते से गुगल पे के जरिये भुगतान किया। किन्हीं कारणों से आॅर्डर कैंसिल हो गया। पैसे वापस न आने पर बीते चार अगस्त को शाॅपिंग साइट के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। वहां एक मोबाइल नं मिला। संपर्क किया तो उसने गूगल पे पर रकम वाले स्थान पर पीड़ित से उनके मोबाइल नं की आखिरी पांच डिजीट डलवाई। मोबाइल नं की आखिरी डिजीट 84439 थी। उन्होंने यह डाल दी। इसके बाद पिन डाला तो खाते से इतनी रकम कट गई । तब पीड़ित को समझ आया कि उनके साथ साइबर धोखधड़ी हो रही है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने रकम कटते ही पुलिस को बता दिया था। इसलिए खाते से रकम होल्ड हो गई थी।

LEAVE A REPLY