आर्थिक रूप से कमजोर तकनीकी छात्राओं के लिए अनोखी पहल

0
227

देहरादून। बी एस नेगी महिला पोल्टेक्निक द्वारा कविड-19 महामारी के दौर में महिला शाशक्ती कारण हेतु एक सराहनीय पहल की गई है। संस्थान द्वारा विद्या दान महा दान के आधार पर विशेष डिस्काउंट तथा अन्य आकर्षक योजनाओं को घोषणा की गई है। जिसमे, हाई स्कूल पास छात्राओं के लिए फैशन डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, गारमेंट्स टेक्नोलॉजी, इंटरियोर डिजाइनिंग एवं अन्य डिप्लोमा कोर्सेज में आने वाले सत्र में प्रवेश हेतु फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है। साथ ही प्रथम सेमेस्टर में फीस में छूट के साथ डायरेक्ट एडमिशन जिसमे कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है। साथ ही छात्रा वास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सीमित सीटें होने के कारण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश मिलेगा। आपको बता दें यह संस्थान ONGC कैंपस कोलागढ़ रोड पर स्तिथ है। इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में इस अनोखी पहल को सांझा करते हुए संस्थान अदयक्ष हर्ष मनी व्यास ने बताया कि इस वर्ष कविड-19 के कारण चल रही आर्थिक मंदी ने ऐसी छात्राएं जो तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं पर आर्थिक मंदी के कारण नहीं कर पा रही हैं ऐसी छात्राओं के लिए पोल्टेकनिक द्वारा कई आकर्षक योजनाओं का आरम्भ किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सत्र 2020-2021 में विशेष डिस्काउंट एवं कर्ज की सुविधा देकर उत्तराखण्ड की महिलाओं को आतमनिर्भर बनने का मौका दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त संस्थान द्वारा अन्य योजनाओं का भी प्रावधान किया गया है। संस्थान में मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन का कोर्स उपलब्ध है।  इस अवसर पर हरी शंकर जोशी, अनुपमा उनियाल, बीना रायकवार, इंदरजीत कौर, सीमा खुराना, जीत, कमलजीत चावला आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY