देहरादून। दिल्ली और अन्य स्थानों पर कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए प्रसाशन ने आशारोड़ी सेल्स टैक्स बैरियर पर बाहरी जिलों और राज्यों से आने वाले लोगों की दोबारा से कोरोना एंटीजन जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को वहां पर 192 लोगों का सैंपल लेकर एंटीजन जांच की गई। जिसमें चार कोरोना पॉजिटिव आए। चारों को वापस दिल्ली भेज दिया गया। साथ ही उन्हें जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई और संबंधित क्षेत्रों के स्वास्थ्य विभाग व पुलिस थानों को सूचित कर दिया गया है।
गुरुवार को जिलाधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी अरविंद पांडे कलेक्ट्रेट कर्मियों, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम के साथ आशारोड़ी चेकपोस्ट पहुंचे। टीम ने बाहरी जिलों और अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की रेंडम चेकिंग कर सैंपल लिए। टीम का फोकस खासकर दिल्ली से आने वाले लोगों की जांच पर रहा। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप डिमरी ने बताया कि दिल्ली में बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए बॉर्डर पर फिर से कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। आशारोड़ी के बाद अन्य बॉर्डर पर भी कोरोना जांच करने पर विचार किया जा रहा है। जो चार लोग पॉजिटिव पाए गए वह देहरादून के नहीं थे। इसलिए एहतियात के लिए उन्हें वापस भेज दिया गया। उधर, गुरुवार को जिले में 137 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव आई। जिले में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 109 लोगों के चालान किए गए।