इंटर्न डॉक्टरों को मिलेंगे 17 हजार रुपये, मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप आदेश जारी

0
192

राजकीय मेडिकल कॉलेजों में इंटर्न एमबीबीएस और बीडीएस डॉक्टरों को अब प्रति माह 17 हजार रुपये वेतन मिलेगा। बुधवार को शासन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुरूप वेतन बढ़ाकर 17 हजार रुपये करने के आदेश जारी किए हैं। पूर्व में शासन ने 15120 रुपये प्रति माह वेतन का शासनादेश जारी किया था।

राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून, हल्द्वानी और श्रीनगर के इंटर्नशिप डॉक्टरों को सरकार की ओर से 7500 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाता था, जिसे बढ़ाने के लिए इंटर्न डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन किया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंटर्न डॉक्टरों का वेतन बढ़ा कर 17 हजार रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की थी।

लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने 15120 रुपये वेतन देने का शासनादेश जारी किया था। सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी ने संशोधित शासनादेश जारी किया। जिसमें 17 हजार रुपये प्रति माह स्टाइपेंड देने के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि इस फैसले से 450 से अधिक इंटर्न डॉक्टरों को लाभ मिलेगा।

 

LEAVE A REPLY