इंडिगो की लखनऊ-दून हवाई सेवा आज से होगी शुरू

0
192

देहरादून । देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर धीरे-धीरे हवाई सेवाओं में भी इजाफा होने लगा है। इसी कड़ी में मंगलवार से इंडिगो की लखनऊ से देहरादून आने वाली फ्लाइट की सेवा शुरू हो रही है। यह फ्लाइट सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को तीन दिन संचालित होगी। एक सितंबर से स्पाइसजेट कि दिल्ली-देहरादून के बीच उड़ान भी शुरू हो रही है।

कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड के देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अब धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ हवाई सेवाओं में इजाफा होने लगा है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि मंगलवार से इंडिगो एयरलाइंस की शुरू होने जा रही यह फ्लाइट शाम चार बजकर 45 बजे लखनऊ से देहरादून के लिए उड़ान भरकर छह बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी।

वहीं, शाम साढ़े छह बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेगी। उन्होंने बताया कि एक सितंबर से स्पाइसजेट की भी दिल्ली से जौलीग्रांट वाली फ्लाइट भी शुरू होने जा रही है। यह फ्लाइट एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े आठ बजे पहुंचेगी। वहीं, नौ बजे यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी।

उन्होंने बताया कि स्पाइसजेट की यह फ्लाइट सप्ताह में सोमवार को छोड़कर छह दिन अपनी सेवाएं देगी। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट में यात्रियों के साथ हवाई सेवाओं में भी इजाफा होने लगा है। मई-जून से कोरोना संक्रमण के चलते स्पाइसजेट की उड़ाने भी बंद थी, जो अब एक सितंबर से शुरू होने जा रही है।

हवाई सेवा से जुड़ेंगे हल्द्वानी, अल्मोड़ा और धारचूला  

निकट भविष्य में हल्द्वानी, अल्मोड़ा और धारचूला के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू होंगी। इन तीनों स्थलों को उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा गौचर के साथ ही गुप्तकाशी और बड़कोट के लिए भी हेली सेवाएं शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सात अगस्त को नागरिक उड्डयन मंत्रालय और फिक्की की ओर से आयोजित द्वितीय हेलीकॉप्टर समिट का सचिवालय से वेबिनार के जरिये उद्घाटन करते हुए यह बात कही।

 

LEAVE A REPLY